उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। हमीरपुर शहर को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 1000 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। वहीं, 36 पुलिस अधिकारी इन सेक्टरों में सेवाएं देंगे। चौपर से भी जिला प्रशासन निगरानी रखेगा। वीआईपी मूवमेंट के लिए तैयारी कर ली है। इसके लिए अन्य जिलों से भी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी यहां पर लगाई गई है।
वहीं, शिमला, ऊना, भोरंज आदि से आने वाले लोग दोसड़का चौक पर उतरेंगे। वहां से वह अपने वाहन बड्डू पार्किंग स्थल में लगाएंगे। पुलिस लाइन गेट के बाहर और अंदर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। पुलिस लाइन के अंदर भी कोई वाहन नहीं जाएगा। दोसड़का पुलिस लाइन गेट से सभी प्रतिभागी पैदल ही अंदर जाएंगे। वहीं, अंदर किसी भी तरह का बैग, पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है। व्यक्ति अपने साथ महज मोबाइल फोन ही ले जा सकता है। खाने, चाय, पानी की व्यवस्था भीतर ही रहेगी। वहीं, सुजानपुर नादौन से आने वाले प्रतिभागी भी दोसड़का चौक के पास उतरेंगे और बड्डू पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे। अगर वहां पर जगह नहीं होगी तो नए बस अड्डा के साथ वाहन पार्क कर सकते हैं। वहीं, जब पुलिस लाइन से एनआईटी तक वीआईपी मूवमेंट होगी, उस दौरान ट्रैफिक को रोका जाएगा। ऐसे समय में महज एंबुलेंस में जा रहे मरीज को जाने दिया जाएगा। पुलिस लाइन दोसड़का में करीब 10,000 प्रतिभागी व अन्य लोग होंगे।
आयोजन स्थल में बैग, पर्स ले जाने की अनुमति नहीं : एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस लाइन गेट के भीतर किसी भी तरह का बैग, पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है। दोसड़का चौक से आगे प्रतिभागी पैदल ही पुलिस लाइन में जाएंगे। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस दौरान सहयोग का आग्रह किया है।
एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एंबुलेंस रहेगी तैनात
स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर जगह एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस तैनात रहेगी। इसमें चार-चार विशेषज्ञ तैनात रहेंगे। एनआईटी, भोटा हेलीपैड स्थल और अमतर हेलीपैड, पुलिस लाइन हमीरपुर में भी एंबुलेंस तैनात रहेंगी। दो एंबुलेंस कार गेट के साथ, एक एनआईटी, एक भोटा, एक अमतर में तैनात रहेगी। वहीं, खाने की व्यवस्था के लिए जिले में चार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की गई है जो पुलिस लाइन हमीरपुर, एनआईटी, स्पेशल वार्ड में तैनात होंगे। हर चीज की चेकिंग की जाएगी। चाय, पानी, खाद्य वस्तुओं की भी चेकिंग होगी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है। वीरवार को भी उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिले में तैयारियों का जोर दिखा। हर जगह साफ सफाई व सफेदी की जा रही है। वीरवार को जिला मुख्यालय में चौपर भी दिन भर उड़ता रहा ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं, अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां तैनात रहेंगी।