पोल खोल न्यूज़ डेस्क
नादौन/हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी एवं अभियंता संयुक्त मोर्चा का विरोध प्रदर्शन वीरवार को दूसरे दिन भी मंडलीय कार्यालय गगाल में जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में उपस्थित बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ इकाई नादौन के अध्यक्ष नितिश भारद्वाज, राज्य के सह-सचिव पंकज परमार, जिला संगठन सचिव राकेश चौधरी, जोनल सचिव अजनीश कांत, वरिष्ठ उपप्रधान आशीष शर्मा, सचिव रजत कौंडल, पेंशन इकाई नादौन के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, सचिव विधि चंद सनौरिया ने संयुक्त रूप से बिजली बोर्ड के प्रबंंधक वर्ग के रवैये की आलोचना की। प्रदर्शन में पावर इंजीनियर की ओर से बिजली मंडल नादौन के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि आज बिजली बोर्ड लिमिटेड के लगभग 50 हजार कर्मचारी व पेंशनर्स अपने वेतन व पेंशन का इंतजार कर रहे हैं।
बिजली बोर्ड का कार्यवाहक प्रबंधक निदेशक बोर्ड के मुख्यालय से समस्याओं का समाधान करने के बजाए प्रदेश से बाहर घूम रहा है। इसे लेकर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों व पेंशनरों में आक्रोश है। अगर बिजली कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के वेतन व पेंशन का अतिशीघ्र भुगतान नहीं होता है तो प्रदेश में उग्र आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने सभी पेंशनर्स व कर्मचारियों से एक साथ जुड़े रहने का आह्वान किया। प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कहा कि बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक आमतौर पर बिजली बोर्ड के मुख्यालय से नदारद रहता है और बोर्ड के प्रति किसी किस्म की रुचि व गंभीरता नहीं है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिजली बोर्ड लिमिटेड में जिम्मेदार व सक्षम प्रबंधक वर्ग नियुक्त करने की मांग की है।