पोल खोल न्यूज़ डेस्क
नादौन (हमीरपुर)
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जसोह गांव में पांच युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। घायल अवस्था में युवक को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नादौन उपमंडल के सीमावर्ती गांव शांतला निवासी राहुल अपने मामा के घर जसोह गांव में आया था। बुधवार देर शाम राहुल के जान पहचान के पांच युवक कार से जसोह गांव पहुंचे और राहुल को सड़क किनारे स्थित रेन शेल्टर के पास बुलाया। जहां किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपियों ने राहुल की पिटाई कर दी। इसी बीच एक युवक ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद घायल अवस्था में ही राहुल को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। नादौन पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एसपी हमीरपुर डाॅ आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।