पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सरकारी लैब में मरीजों के तीन टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते मरीजों को बाहर निजी लैबों में भारी दाम चुकाकर ये टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं। ये तीनों टेस्ट काफी महंगे हैं। सरकारी अस्पताल में किट न होने के कारण ये टेस्ट नहीं हो रहे। मरीजों को मजबूरी में निजी लैब में 1200 से 1500 रुपये देकर टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं। धमनी रक्त गैस (एबीजी) परीक्षण रक्त में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर के साथ-साथ रक्त के पीएच संतुलन को भी मापता है।
डाॅक्टर आमतौर पर कुछ आपातकालीन स्थितियों में इसका टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। एबीजी टेस्ट आरटिर्यल ब्लड गैस की जांच और पल्स ऑक्सीमेट्री, दोनों से खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने के लिए किया जता है। इन जांचों से यह पता लगाने में मदद मिलती है कि फेफड़े ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं। ट्रोपोनिन आई टेस्ट किसी व्यक्ति के हृदय में कोई असमानता हो रही है या नहीं। इसके लिए किया जाता है। वहीं बीएनपी टेस्ट भी नहीं हो रहा है। कुल मिलाकर हृदय से जुड़े ये तीनों टेस्ट मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पा रहे हैैं। इसके बारे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि लैब की किटों में कीमत निर्धारण को लेकर प्रक्रिया जारी है लेकिन ओटी में ये टेस्ट किए जा रहे हैं।