पोल खोल न्यूज़ डेस्क
सुजानपुर (हमीरपुर)
पुलिस थाना सुजानपुर के तहत बैरी पंचायत के बाड़ू गांव में स्थापित न्यू विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज में भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया है। अग्निकांड में उद्योग मालिक को आठ लाख के नुकसान का अनुमान है। जबकि उद्योग के साथ लगते कई घरों के बिजली उपकरण भी जल गए हैं। करीब छह घरों में लोगों के हजारों रुपये के उपकरण जल गए हैं। अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिसके चलते यह तमाम नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुए नुकसान की जानकारी हासिल की है।
उद्योग प्रबंधक सुरेश कुमार पुत्र केहर सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर बाद एकाएक उनकी फर्नीचर इंडस्ट्री में आग लग गई। जब आग लगी तो उससे पहले बिजली के तारों में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद तारों में आग लग गई। इसके बाद उनकी इंडस्ट्री में रखा सारा फर्नीचर का जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान के भीतर फोम के गद्दे, बेड बॉक्स, अलमारियां, सोफा सेट सहित तमाम फर्नीचर भरा हुआ था जो आग की चपेट में आ गया और सब कुछ राख हो गया।
आग की इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों सहित एवं सुजानपुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया। वहीं, इसके बारे में बिजली बोर्ड के एसडीओ इंजीनियर गोपाल भाटिया ने कहा कि आग की घटना की सूचना मिली है। आग लगने के क्या कारण रहे, इसको लेकर बिजली बोर्ड की टीम मौके पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बांस आदि कटाई का कार्य चला है। कई बार ये तारों के साथ टच हो जाते हैं और शॉर्ट सर्किट हो जाता है।