पोल खोल न्यूज डेस्क | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए सुप्रीम कोर्ट के मशहूर अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी जाएंगे। इनका नाम लगभग फाइनल है। अब राज्यसभा सांसद के नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इसकी घोषणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और ऑब्जर्वर एवं छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज शाम को शिमला में करेंगे।
भूपेश बघेल को शिमला लाने के लिए हिमाचल के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह हेलिकॉप्टर में उड़ गए हैं। शिमला में शाम को पार्टी विधायकों के लिए कांग्रेस ने डिनर रखा है। इसमें सभी विधायकों को पार्टी हाईकमान का फैसला सुनाया जाएगा।
कल भरना होगा नॉमिनेशन
हिमाचल से राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन पत्र अब कल वीरवार भरा जा सकता है। कल नामांकन की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 16 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, मतदान की तिथि मंगलवार 27 फरवरी है। विधानसभा परिसर में पोलिंग सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगी। देर शाम तक रिजल्ट घोषित होगा।