पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के अंतर्गत पंडोह में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। मामला मंडी के पंडोह का है, जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक राहगीर भी इस हादसे में घायल हुआ है। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात 8 बजे मंडी की ओर जा रहे एक बाइक सवार को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वाहन ने टक्कर मारी वो कुल्लू की ओर जा रहा था। आरोपी वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। इस हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर भी घायल हुआ है, जिसे जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर विस क्षेत्र के विकास के लिए खोला पिटारा
वहीं, मृतक की पहचान 21 साल के पंकज के रूप में हुई है जो छोल खंडैल नांडी का रहने वाला था। जबकि घायल नेपाली युवक का नाम विष्णु है। हादसे की जानकारी मिलते ही पंडोह पुलिस की टीम मौके पर पहंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे को अंजाम देकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा सके। घायल शख्स का जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।