-
छह टीमें फील्ड के लिए रवाना, दवाइयों का किया जा रहा वितरण
-
भोरंज से पानी के छह और टौणी देवी से दो सैंपल जांच के लिए भेजे
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
हमीरपुर जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य खंड टौणी देवी के बाद अब स्वास्थ्य खंड भोरंज की पांच पंचायतें डायरिया की चपेट में आ गई हैं। भोरंज में वीरवार को 54 तथा टौणीदेवी में 34 नए मामले सामने आए हैं। भोरंज स्वास्थ्य खंड की पांच पंचायतों के करीब 50 गांवों में डायरिया फैल गया है। इस रोग की चपेट में आए मरीजों का आंकड़ा अब 550 पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सात टीमें भोरंज की पांच पंचायतों के लिए रवाना कर दी गई हैं। प्रभावित लोगों को दवाइयां वितरित की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग अभी तक टौणी देवी में डायरिया फैलने के कारण स्पष्ट नहीं कर पाया है, वहीं डायरिया से भोरंज स्वास्थ्य खंड भी प्रभावित हो गया है। प्रभावित क्षेत्र से बीएमओ डॉ. ललित कालिया के निर्देशों के बाद पानी के छह सैंपल लिए गए हैं, इनकी अब जांच की जाएगी। प्रभावित पंचायतों में बगवाड़, कंज्याण, हिम्मर, समीरपुर, चंबोह पंचायतों के करीब 50 गांव शामिल हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 37 रह गई है और पांच मरीज अभी भी अस्पताल में दाखिल हैं। पांच दिन में 550 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। वीरवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने दो पानी के सैंपल प्रभावित क्षेत्र से लिए। इन्हें जांच के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की माइक्रो बॉयोलॉजिकल लैब में जांच के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें: भाजपा चाहती है सरकारें धन-बल या छल-बल से बने :संदीप सांख्यान
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने चार सैंपल पहले भी जांच के लिए भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमें क्षेत्र में स्क्रीनिंग कर रही हैं। प्रभावित सभी पंचायतों को लगवालती मेवा बमसन पेयजल योजना के तहत आपूर्ति की जाती है, जो ऊहल क्षेत्र के तहत आती हैं। इन पंचायतों के लिए संगरोह में बड़ा पेयजल टैंक बनाया गया है। इससे अन्य पंचायतों में बनाए गए टैंकों के लिए आपूर्ति की जाती है।
उधर, बीएमओ टौणी देवी डॉ अभीनीत शर्मा के नेतृत्व में वीरवार को 29 गांवों में स्क्रीनिंग की गई। लोगों को क्लोरीन की दवाइयां वितरित की गईं। पानी के दो सैंपल लिए गए हैं। उधर, बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने कहा कि डायरिया के मामले सामने आए हैं और टीमें प्रभावित क्षेत्रों में भेज दी गईं हैं। पानी के सैंपल भी लिए गए हैं और जांच भी की जा रही है। प्रभावित पंचायतों के विभिन्न स्थानों से पानी के छह सैंपल लिए गए हैं।