
विद्यार्थी भी जाएंगे विदेश शैक्षणिक टूरों पर : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
पीएम मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लम्वलु के वार्षिक पारितोषिक समारोह को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमीरपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अतुल शर्मा, सी एच टी राजेश पठानिया, एसएमसी प्रधान राजेंद्र शर्मा, व स्टाफ ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा का स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ ने टोपी, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देखकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का हर एक कदम शिक्षित हिमाचल की ओर है। उन्होंने पहली बार इतिहास में शैक्षणिक भ्रमण के लिए विदेश में अपने 100 शिक्षकों को भेजा और उसी कड़ी में दूसरे चरण में दोबारा से 100 शिक्षकों और 100 छात्रों को शैक्षणिक टूर के लिए विदेश भेज रहे हैं। आज तक आपने नेताओं और बड़े अफसरों को ही इन शैक्षणिक टूरों पर जाते देखा होगा, लेकिन मुख्यमंत्री ने व्यवस्था परिवर्तन के अपने नारे को हमेशा सच में तब्दील किया है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू ने राधा स्वामी के करोड़ों अनुयायियों का किया सम्मान: सुमन भारती
इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बोलते हुए कहा की यह स्कूल मैंने गोद लिया है और मैं यह प्रयत्न करूंगा कि स्कूल को और ऊंचाइयों तक ले जा सकूं। उन्होंने कहा कि स्कूल में कबड्डी मैट की व्यवस्था भी करवाई गई है ताकि बच्चों का शारीरिक विकास हो और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी वन देश का नाम रोशन करें।स्कूल में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के नेतृत्व में स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं ताकि प्रदेश को ग्रीन राज्य की दिशा में ले जाएं और उसे 2027 पूर्ण रूप से ग्रीन राज्य बनाएं।
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सेवानिवृत्ति अध्यापकों से अपील की कि वह भी समय निकालकर बच्चों को कभी-कभी स्कूल आकर पढ़ाएं। वर्मा ने कहा कि जब भी होगा वह भी बच्चों की कक्षाएं समय समय पर आकर लिया करेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान बांका राम शर्मा, तेजनाथ तेज, पुरुषोत्तम चंद कालिया,आर सी डोगरा, मनोहर लाल कानूनगो, रिटायर्ड एल टी ज्ञानचंद, प्रधान महेंद्र सिंह, बीडीसी सदस्य सीमा देवी, आशीष, वंदना शर्मा, ज्योति कुमारी, अंजना शर्मा, रुचिका कानूनगो, कविता डोगरा, तनुजा, एवं ग्राम पंचायत लम्वलु के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।