
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… जानिए कब है पूजा का मुहूर्त
पोल खोल न्यूज डेस्क। हमीरपुर
कृष्ण जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जाती है। इस दिन पूरे मनोभाव से श्रीकृष्ण की पूजा-आराधना की जाती है। इस साल 16 अगस्त, शनिवार यानी आज जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. रात 12:04 बजे से 12:47 बजे के बीच श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त (Puja Shubh Muhurat) बन रहा है। जन्माष्टमी पर झांकी सजाई जाती है, घरों में पकवान बनाए जाते हैं। रात्रि जागरण होता है और पूजा संपन्न की जाती है।
इस वर्ष 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। यह भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है, जो कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में जानी जाती है। इस उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर लड्डू गोपाल की भव्य पूजा की जाती है। साथ ही प्रभु को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह भजन-कीर्तन, यात्राएं और झांकियां निकाली जाती है। परंतु पर्व की खास रौनक मथुरा-वृंदावन में देखने को मिलती है। यहां मध्यरात्रि कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर नंदलाला का महाभिषेक किया जाता है।
ये भी पढ़ें:वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के निवास पर फहराया तिरंगा
इस दौरान सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। पोल खोल न्यूज टीम की ओर से भी सभी पाठकों, दर्शकों, सदस्यों एवं सबस्क्राइबर्स को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।