
वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के निवास पर फहराया तिरंगा
पोल खोल न्यूज / चंडीगढ़
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के निवास स्थान, सेक्टर 51 में उनके पिता जी.एल. बत्रा और जुड़वां भाई विशाल बत्रा के साथ तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया। संस्था की चेयरपर्सन आशा जसवाल और अध्यक्ष अमित राणा ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जी.एल. बत्रा ने उपस्थित लोगों और संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज भी हमारे सैनिक सीमाओं पर तत्परता से देश की सुरक्षा में तैनात हैं। उनके बलिदान और समर्पण के कारण ही हम आज अपने घरों में गर्व के साथ तिरंगा फहरा पा रहे हैं।कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सुरेश राणा , सचिव राजपाल डोगरा , लीगल हेड कृपाल ठाकुर, सोशल मीडिया प्रमुख अंकज डडवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गेनाइजेशन ने इस अवसर पर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देशवासियों से राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया।