हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम पूर्वानुमान
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। प्रदेश में मानसून की दस्तक झमाझम बारिश के साथ होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में 28 जून से 2 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं 28 से 30 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं आज राजधानी शिमला में बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप खिली है। गुरुवार को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें: अगले महीने शुरू होंगी संजौली हेलीपोर्ट से उड़ानें, डीजीसीए की टीम ने किया निरीक्षण
इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। उधर, मंगलवार को कोटखाई में 17.1, नारकंडा 13.5, नादौन 7.0, सराहन 6.0 और सुंदरनगर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।