सीटू जिला कमेटी हमीरपुर ने सीटू के अखिल भारतीय आवाहन पर हमीरपुर शहर में विशाल प्रदर्शन किया। मजदूरों ने तहसील कार्यालय से गांधी चौक तक रोष रैली निकली और सभा की और जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजे। उल्लेखनीय है नई मोदी सरकार ने जो 100 दिन का एजेंडा तय किया है उसमें चार नए श्रम कोड लागू करने पर जा रही है जो मजदूरों के लिए गुलामी का फंदा है और मजदूरों ने लंबी लड़ाई और कुर्बानी के बाद हासिल किये सुरक्षा के अधिकारों को खत्म करने की साजिश है।
इन चार नए लेबर कोड को लागू करने से देश के 74% मजदूर सामाजिक सुरक्षा वह 70% उद्योग कानून के दायरे से ही बाहर हो जाएंगे। नए लेबर कोड में हड़ताल करने पर मजदूरों को वैसे ही सख्त सजा का प्रावधान है जैसे कि ट्रांसपोर्ट मालिकों व ड्राइवर के लिए दुर्घटना की स्थिति में मोटर व्हीकल एक्ट में किया गया है । केंद्र सरकार ने फिक्स्ड टर्म रोजगार की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है इससे मजदूर नियमित रोजगार से वंचित हो जाएंगे मजदूरों को काम के लिए समय सीमा 8 घंटे से बढ़कर 12 घंटे की करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है ।
मोदी सरकार की इन मजदूर विरोधी, राष्ट्र विरोधी,जनता विरोधी फैसले के खिलाफ आज पूरे देश भर में सीटू ने प्रदर्शन किया और उसी कड़ी में हमीरपुर में भी विशाल प्रदर्शन किया ।