सुपर मैग्नेट स्कूल की नंदिता ने मेरिट में बनाया स्थान
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
पुनर्मूल्यांकन के बाद जारी नतीजे में सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर की छात्रा नंदिता ने 690 अंक लेकर हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की मेरिट सूची में अपना स्थान बना लिया है। नंदिता के पिता अनिल कुमार अध्यापक हैं और माता नम्रता कुमारी माइनिंग विभाग में कार्यरत हैं।
नंदिता को स्कूल पहुंचने पर संस्थान प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य वाटिका सूद, अध्यक्ष इंजीनियर शगुन दत्त, निदेशक अमित कपिल, मीना शर्मा ने नंदिता, उसके अध्यापकों, अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।