टपरे पंचायत में पूर्व सैनिकों सहित पंचायत प्रधान ने फहराया तिरंगा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
स्वतंत्रता दिवस समारोह वीरवार को टपरे पंचायत में पूर्व सैनिको सहित मनाया गया। इस मौके पर टपरे पंचायत के प्रधान दिवान चन्द,उप प्रधान मदनलाल, वार्ड सदस्य सुमना देवी, नन्दलाल, ओमप्रकाश, ग्राम सेवक प्रवीन कुमार के अलावा पूर्व सैनिक सुबेदार मेजर हरनाम चन्द, सुबेदार वचित्र चौहान ओमप्रकाश,नायव सुबेदार रमेश कुमार, तेज प्रकाश, सुबेदार रमेश चन्द व महिला मंडल प्रधान सिमरो देवी और गांव वासी कार्यक्रम में शामिल हुए।
वरिष्ठ सुबेदार वचित्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश को आजादी बड़े संघर्षौ व बलिदानों से मिली हैजिसके लिए 1857 से 1947 तक कई आंदोलन, क्रांतियां और विद्रोह अंग्रेज हकूमत के खिलाफ हुए।