
खुशखबरी : 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के पेंशनरों को 22.50 प्रतिशत एरियर का भुगतान इसी महीने, वित्त विभाग से आदेश जारी हुए
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप वित्त विभाग ने बुधवार को बुजुर्ग पेंशनरों की बकाया एरियर को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार की ओर से जारी किए गए ऑफिस मेमोरेंडम में कहा गया है कि 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 2016 से नए वेतन आयोग के एरियर के बकाया का आधा यानी 22.50 फ़ीसदी अगस्त महीने में ही जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमीरपुर के कई होटल बने जुआरियों के अड्डे, रंगे हाथों पकड़े गए जुआरी, जुए की रकम की गई बरामद….
राज्य सरकार इन पेंशनरों को 55 फीसदी एरियर का भुगतान कर चुकी है।
अब शेष बचे 45 फ़ीसदी में से 22.50 फ़ीसदी एरियर का भुगतान इसी महीने होगा। यह राहत पेंशनरों के अलावा फैमिली पेंशनरों को भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने देहरा में हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में बुजुर्ग पेंशनरों को इसी वित्त वर्ष में सारा एरियर देने की घोषणा की थी। अब बुधवार को जारी आदेश के बाद राज्य सरकार के पास इन पेंशनरों का सिर्फ 22.50 फ़ीसदी एरियर ही बकाया बचता है। इस भुगतान का ट्रेजरी पर कितना असर होगा? यह इस महीने के आखिर में कैलकुलेट हो पाएगा।