
ऊहल के पास भटेड पंचायत के बकनियार गांव में गिरा लहासा , मकान को बचाने के प्रयास
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मंगलवार सुबह से जारी बारिश से हमीरपुर जिला में नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है। ऊहल के पास भटेड पंचायत के बकनियार गांव में लहासा गिरने से मकान को खतरा हो गया है। ग्राम पंचायत भटेड के उप प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे के करीब लवकेश कुमार पुत्र शाली राम के घर के पीछे लहासा गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। फिलहाल मकान को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।