पॉजिटिव स्टोरी : गब्बा गांव की एक बस्ती में सड़क न होने से शुरू हो गया था पलायन, ग्रामीणों ने जोड़े 5 लाख, बनवाई आधा किमी लंबी सड़क, दूसरे गांव वालों ने सड़क के लिए दी जमीन
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला के बमसन ब्लाक की टपरे पंचायत के गब्बा गांव की एक बस्ती में सड़क न होने के कारण लोग पलायन शुरू कर चुके थे। ऐसे में डॉक्टर अरुण सिंह ठाकुर प्रेरणास्त्रोत बन आगे आए। उन्होंने लोगों के सहयोग से पांच लाख रुपए की राशि से आधा किलोमीटर सड़क गांव की बस्ती तक पहुंचा दी। अब सड़क पर डंगे और इसे पक्की करने के लिए ग्रामीण सरकार , प्रशासन और स्थानीय विधायक से उम्मीद बांधे हुए है।
कोटलू गांव के लोगों का मिला सहयोग
यहां बड़ी बात यह है कि गब्बा गांव की इस बस्ती में सड़क के लिए नजदीकी कोटलू गांव के लोगों ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी जमीन सड़क के लिए दे दी। डॉक्टर अरुण ने बताया कि कोटलू गांव के स्वर्गीय तारा चंद ,राज कुमार, नन्द लाल , भुट्टो, समस्त मेहर परिवार तथा सेवानिवृत प्रिंसिपल बलवीर सिंह के सहयोग के बिना यह सड़क बन ही नहीं सकती थी।
ये भी पढ़ें :किसानों को मक्की का ऑफलाइन होगा भुगतान, कांगड़ा में बिक्री शुरू
सड़क अब बनी जीवन रेखा
इस बस्ती में गर्भवती महिलाओं और रोगियों को आपात स्थिति में चारपाई पर लिटा कर ले जाना पड़ता था। ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनाने की कोशिश भी की लेकिन कोई न कोई अड़चन आ जाती थी। इस बार इसी साल 26 अगस्त को ग्रामीणों ने कोटलू गांववासियों का सहयोग मिलते ही कदम उठाया और गांव से 5 लाख रुपए इकट्ठे किए और सड़क बनवा दी। आज गांव वाले बिना गिरे-पड़े आसानी से गांव तक आ-जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं व रोगियों को अब चारपाई नहीं चार पहिए वाले वाहनों से ले जाना भी सुगम हो चुका है। लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
संसाधन जुटाने से श्रमदान करने तक एकजुट हुए ग्रामीण
अच्छी बात का पहले मखौल उड़ता है। फिर उसे स्वीकार लिया जाता है। यही बात इस गांव और सड़क के संदर्भ में भी सटीक साबित हुई। डॉक्टर अरुण सिंह की पहल को ग्रामवासियों का सहयोग व समर्थन जल्द ही मिलना शुरु हो गया। प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होने तक मौके पर लगभग आधा किमी सड़क तैयार हो चुकी है। सड़क बनाने के लिए सारे संसाधन जुटाने से लेकर काम में खुद जुटने तक का फैसला ग्रामीणों ने साझा तौर पर लिया। दुर्गम रास्ता खुद आसान होता चला गया।
ये भी पढ़ें :अब शहरों से ही नहीं, गांव से भी तैयार हो रहे उद्यमी… टौणी देवी में महिला उद्यमी अंकिता चला रहीं बेकरी यूनिट
अब सरकार और स्थानीय विधायक से उम्मीद : हाकम सिंह डोगरा
गब्बा गांव के ग्रामीण हाकम सिंह डोगरा ने बताया कि सड़क को टिकाऊ बनाने के लिए डंगे लगने हैं । इसके अलावा इसे पक्का भी करना है। यह काम सरकार, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ही कर सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि उपायुक्त के माध्यम से यह काम भी हो जाएगा। उन्होंने सड़क के लिए जमीन देने के लिए सभी कोटलू गांव वालों का भी आभार जताया।