
हिमाचल : अब एनएच 907-ए का सफर होगा मजेदार, डबललेन करने की तैयारी
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
जल्द ही इंटरमीडिएट स्तर के नेशनल हाईवे 907-ए नाहन-कुमारहट्टी को डबललेन किया जाएगा। ये हाईवे जिला सिरमौर के दो उपमंडलों नाहन-पच्छाद और सोलन के एक उपमंडल से होकर गुजरेगा। एलाइनमेंट प्रस्ताव तैयार कर विभागीय स्तर पर इसके निर्माण को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है, जिसमें एनएच से सटी पंचायतों और इसकी जद में आने वाली लोगों की जमीनों को लेकर आपत्तियां और सुझाव मांगे जा रहे हैं। बता दें कि पहले चरण की बैठक नाहन में सम्पन्न हो चुकी है।
अब प्रशासन ने पच्छाद के सराहां में बैठक बुलाई है, जिसमें हाईवे निर्माण को लेकर तैयार की गई एलाइनमेंट को लेकर लोगों से परामर्श लिया जाएगा। साथ ही आपत्तियां भी दर्ज होंगी. तीसरे चरण की बैठक इसी माह सोलन जिला में आयोजित होगी। दरअसल डीपीआर तैयार करने वाली कंसल्टेंट कम्पनी ने हाईवे के निर्माण के लिए एक एलाइनमेंट तैयार की है। इसके बाद एनएचएआई नाहन मंडल की ओर से गत 5 दिसम्बर को दोसड़का (शिमला) के एक निजी होटल में पहले चरण की बैठक हो चुकी है। इस बैठक में प्रस्तावित एलाइनमेंट पर नाहन उपमंडल के लोगों की आपत्तियां दर्ज की गई हैं।
ये भी पढ़ें : ठंड और चारे की कमी से गोवंश का संकट, सात की मौत, तीन गंभीर
बता दें कि अब पच्छाद उपमंडल प्रशासन की तरफ से हाईवे के चौड़ीकरण के मद्देनजर 16 दिसम्बर को सुबह 11 बजे सराहां के ब्ल्यूज होटल नजदीक बस स्टैंड में दूसरी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में तहसीलदार, बीडीओ पच्छाद, पंचायत प्रतिनिधि और संबंधित ग्रामीण राजस्व अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। प्रशासन ने उपमंडल पच्छाद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वो इस बैठक में भाग लेकर अपनी-अपनी आपत्तियां और परामर्श दर्ज करवाएं।
विभाग के मुताबिक उक्त एनएच का प्रारंभिक बिंदु दोसड़का (कालाअम्ब) है, लेकिन निर्माण कार्य बनोग से शुरू किया जाएगा। इसके तहत 73 किलोमीटर के हाईवे को डबललेन किया जाएगा, हालांकि प्रारंभिक बिंदु से कुमारहट्टी तक की दूरी 78 किलोमीटर है। वर्तमान में यह मार्ग एक इंटरमीडिएट हाईवे है, जिसे करीब 5 वर्षों पहले नेशनल हाईवे घोषित किया गया था।
वहीं, बताया जा रहा है कि निर्माण से पहले की सभी औपचारिकताएं कंसल्टेंसी कम्पनी पूरी करेगी। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो एक वर्ष के भीतर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो सकता है। डबललेन होने से नाहन से कुमारहट्टी के बीच यात्रा सुगम हो जाएगी। इसके साथ ही चंडीगढ़, देहरादून और शिमला जैसे प्रमुख शहरों के साथ बेहतर सड़क सम्पर्क स्थापित होने से व्यापार, पर्यटन और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ठंड और चारे की कमी से गोवंश का संकट, सात की मौत, तीन गंभीर
वहीं, एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने कहा कि, ‘हाईवे का चौड़ीकरण किया जाना है। लिहाजा जिन पंचायतों का क्षेत्र संबंधित हाईवे के साथ लगता है या क्षेत्र के जिन लोगों की निजी भूमि इस हाईवे के साथ लगती है, उनसे आपत्तियां और परामर्श लिए जाएंगे। इसके लिए 16 दिसम्बर को सराहां में बैठक बुलाई गई है। संबंधित क्षेत्रों के लोग इस बैठक में भाग लेकर अपनी-अपनी आपत्तियां और परामर्श अवश्य दर्ज करवाएं।
एनएचएआई के अधीक्षण अभियंता ने राकेश खंडूजा ने कहा कि नाहन-कुमारहट्टी हाईवे को डबललेन किया जाना है। इसके तहत एलाइनमेंट प्रस्ताव तैयार कर चौड़ीकरण के कार्य को लेकर लोगों से आपत्तियां और सुझाव मांगे जा रहे हैं। सराहां के बाद जिला सोलन में इसी माह बैठक बुलाई जानी है। इस प्रक्रिया से स्थानीय जनता को अपनी राय देने का मौका मिलेगा, ताकि परियोजना की योजना और कार्यान्वयन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।