
NH 03 : संगरोह बाईपास अभी बना नहीं लेकिन बिन बारिश के शुक्रवार गिर गया डंगा, क्वालिटी को लेकर फिर उठे सवाल
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर से आवाहदेवी मंडी बन रहा नेशनल हाइवे क्वालिटी को लेकर पहले से ही सवालों के घेरे में है। शुक्रवार सुबह संगरोह बाईपास पर बिन बारिश के डंगा गिर गया। बाईपास अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है। इससे पहले भी नेशनल हाइवे के कई डंगे गिर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:जय माता टौणी देवी बास्केटबॉल कमेटी 4 जनवरी से करवा रही दो दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता
ग्राम पंचायत समीरपुर के प्रधान चंद्रमोहन ने बताया कि डंगा गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के समय लोग खेतों में काम कर रहे थे। उन्होंने काम की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए और निर्माण कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ सहन नहीं होगा।
इससे पहले भी कोट, समीरपुर और आवाह देवी में निर्माण कंपनी द्वारा लगाए डंगे गिर चुके हैं। इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि निर्माण कंपनी की गाड़ी की टक्कर से डंगा गिर गया। इस बारे पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।