
भारत-पाक युद्ध के शहीद दिनेश लगवाल की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
संजय ठाकुर | ऊहल
जो कुर्बान होते हैं वतन की मिट्टी पर, उनका नाम कभी मिटा नहीं करता। शहीदों के बलिदान की गूंज हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती है। भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत दिनेश लगवाल की स्मृति में शहीद दिनेश क्लब अंदराल द्वारा आयोजित 25वीं बार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 जनवरी से पोहंज खेल मैदान पर होगा।
दिनेश लगवाल का जन्म 5 जनवरी 1979 को हुआ था। वे बचपन से ही देश सेवा का सपना देखते थे। महज 20 वर्ष की आयु में, 17 जून 1999 को, भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके बलिदान को अमर बनाने के लिए यह प्रतियोगिता 2000 में शुरू की गई थी। पिछले 24 वर्षों से यह आयोजन युवाओं के बीच उनकी शौर्यगाथा को जीवित रखने का माध्यम बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 24 तक
शहीद दिनेश के पिता कैप्टेन भूप सिंह, जिन्होंने स्वयं भारतीय सेना में सेवाएं दी हैं, इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे मुख्य प्रेरक हैं। उनका समर्पण इस आयोजन को हर वर्ष संभव बनाता है। दिनेश के भतीजे शिवम लगवाल ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
शहीद दिनेश का परिवार भारतीय सेना से गहराई से जुड़ा है। उनके पिता कैप्टेन भूप सिंह और बड़े भाई राकेश लगवाल भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यह आयोजन उनके बलिदान को न केवल सम्मान देता है, बल्कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति और साहस की प्रेरणा भी देता है।