
हमीरपुर से बडू सड़क का स्तरोन्नयन कार्य शुरू, 10 करोड़ की लागत से होगी अपग्रेड
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हमीरपुर से बडू सड़क को बेहतर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने इसका स्तरोन्नयन कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी इस सड़क के अपग्रेडेशन और सुधारीकरण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग ने सितंबर 2025 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
यह सड़क पहले संकरी होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। वाहनों के पास लेने में परेशानी होती थी और तीखे मोड़ों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। स्थानीय लोगों की लंबे समय से इस मार्ग को चौड़ा करने और सुधारने की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजय कटोच ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है और निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क के सुधारीकरण कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि इससे आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा।