
हिमाचल के इन दो सेंटर में स्क्रैप हो रहे 15 साल पुराने वाहन
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
देशभर में पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए पुराने और अनुपयोगी वाहनों को सड़क से हटाने के लिए पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा लागू की गई है, लेकिन पहले हिमाचल में RVSF सेंटर की सुविधा ना होने के कारण बाहरी राज्यों में ही वाहनों की स्क्रैपिंग की जा रही थी, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश से 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहनों की बोली लगाकर बाहरी राज्यों में स्क्रैपिंग के लिए भेजा जाता रहा है, लेकिन अब पहली बार प्रदेश में ही वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो गई हैं।
बता दें कि परिवहन विभाग ने सोलन और हमीरपुर की दो कंपनियों को रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (RVSF) सेंटर शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट जारी किया है, जिसके बाद अब 19 फरवरी से इन दोनों ही रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी सेंटर्स में 15 साल पुराने सरकारी और प्राइवेट वाहनों की स्क्रैपिंग का कार्य शुरू हो गया है।
ऐसे करें आवेदन
बता दें कि प्रदेश में वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी केवल सरकारी गाड़ियों पर ही लागू है, लेकिन अगर कोई निजी वाहन मालिक स्वेच्छा से अपनी 15 साल पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करवाना चाहता है तो इसके लिए vscrap.parivahan.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :किडनी ट्रांसप्लांट के बाद अब बोन मैरो ट्रांसप्लांट और स्टेम सेल थैरेपी
- पोर्टल पर जाकर पहले व्हीकल ऑनर पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद OTP दर्ज करके अपनी पहचान प्रमाणित कर आगे बढ़ें.
- अपने वाहन का चेसिस या इंजन नंबर डालें.
- फिर अपने प्रदेश का नाम सहित स्क्रैपिंग सेंटर को सलेक्ट करें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन के लिए सबमिट करें.
इस प्रक्रिया के बाद चयनित कंपनी की टीम व्हीकल ऑनर से संपर्क करेगी। इस दौरान व्हीकल से संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद क्रेन सर्विस की मदद से वाहन को स्क्रैपिंग सेंटर तक ले जाएगी। वाहन की आधी से ज्यादा कीमत स्पॉट पर ही व्हीकल ऑनर को दी जाएगी, बाकी की पेमेंट स्क्रैपिंग सेंटर पर व्हीकल रिसीव होने पर दी जाएगी। गाड़ी के रिसीव होने पर 7 दिन में सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (COD) जारी होगा। वहीं गाड़ी की RC भी स्क्रैप सेंटर पर ही कैंसिल होगी।
RVSF सेंटर साहनी एंटरप्राइज के ऑनर अमन साहनी का कहना है कि, ‘शिमला, सीलन और सिरमौर जिलों में वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए सर्विस शुरू की गई है। स्क्रैप पॉलिसी में वाहन का रेट किलो के हिसाब से तय होता है। इसी हिसाब से स्क्रैप के लिए वाहन को खरीदा जा रहा है। हिमाचल में वाहन को स्क्रैप के लिए बेचने से ऑनर को क्रेन सर्विस में ही पैसे की काफी बचत हो रही है। वहीं हिमाचल में ही गाड़ी बेचने पर ऑनर को किलो के हिसाब से पैसा भी अच्छा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक दो वर्ष का अनुबंध पूरा करने वाले हजारों कर्मी होंगे नियमित
वहीं, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट जारी होने के बाद नई गाड़ी खरीदते वक्त ऑनर को ये प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके आधार पर 9 फरवरी 2024 को जारी हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन कराधान अधिनियम, 1972 की धारा 14 की उप-धारा (3) के तहत नई गाड़ी खरीदने पर (टोकन टैक्स/रोड टैक्स और स्पेशल रोड टैक्स) में गैर-परिवहन वाहनों पर 25 फीसदी और परिवहन वाहनों पर 15 फीसदी छूट की सुविधा मिलेगी। वहीं प्रदेश सरकार ने 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर दी जा रही इस छूट की सुविधा की समय अवधि को एक साल तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अब पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर वाहन मालिक मार्च 2026 तक छूट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र खोले जाने की योजना है, लेकिन अभी पहले चरण में सोलन और हमीरपुर दो जिलों में ये केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें जिला सोलन में अमन साहनी और हमीरपुर जिला में पूर्णिमा चौहान को RVSF सेंटर का सर्टिफिकेट जारी हुआ है। ये RVSF सेंटर सोलन जिला के प्लॉट नंबर 5 इंडस्ट्रियल एरिया बनालगी और हमीरपुर जिला में वीपीओ गौना करोर तहसील नादौन में स्थापित किए गए हैं। जहां 19 फरवरी से वाहनों को स्क्रैप करने की सुविधा शुरू हो गई है।
हिमाचल में सोलन जिला के बनालगी और हमीरपुर जिला के नादौन में RVSF सेंटर 19 फरवरी को क्रियाशील हुए थे। ऐसे में 15 दिनों में इन दोनों सेंटर्स ने 152 सरकारी और प्राइवेट वाहनों की खरीद की है। इसमें RVSF सेंटर साहनी एंटरप्राइज ने अभी तक कुल 115 वाहनों की खरीद की है। इसमें 75 सरकारी वाहनों की खरीद कर दस्तावेज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अभी जारी है। इसके अलावा इस अवधि में 30 प्राइवेट वाहनों की खरीद कर स्क्रैप किया जा चुका हैं। वहीं हमीरपुर में स्क्रैप वॉरियर RVSF सेंटर ने कुल 45 वाहनों की खरीद की है। इसमें 40 सरकारी वाहनों की खरीद कर दस्तावेज प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अभी जारी है। इसके अलावा 7 प्राइवेट वाहनों को खरीदने के बाद स्क्रैप किया जा चुका है।
परिवहन विभाग के निदेशक डीसी नेगी का कहना है कि, ‘हिमाचल के दो जिलों में RVSF सेंटर खुल गए हैं। जहां लोगों को वाहन स्क्रैपिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इसी तरह से लोगों की सुविधा के लिए आने वाले समय में अन्य जिलों में भी RVSF सेंटर खोले जाएंगे।