
बराड़ा में सुलझा तो अब सपनेहड़ा में उलझा सरकारी रास्ता, लोगों ने मांगी निशानदेही
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बमसन विकास खंड की बराड़ा पंचायत में बराड़ा गांव के रास्ते का समाधान लोगों ने आपसी सहमति से कर लिया है। अब इसी पंचायत में सपनेहड़ा गांव में मुख्य सड़क से कुएं और श्मशानघाट को जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद हो गया हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। इस रास्ते की निशानदेही पहले भी करवाई गई थी और पंचायत के सहयोग से इस रास्ते को पक्का करने का कार्य भी शुरू हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ अवैध कब्जाधारी काम नहीं होने दे रहे हैं। यहां तक कि घर का कूड़ा कचरा भी सरकारी रास्ते पर फेंका जा रहा है। करीब 18 लोगों ने ग्राम पंचायत बराड़ा को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंप पूरे रास्ते की निशानदेही करवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: अब बारी गांव में एनएच निर्माण कंपनी बुर्जियों को छोड़ मलकीयत जमीन में घुसी , ग्रामीणों ने रुकवाया काम