
अब बारी गांव में एनएच निर्माण कंपनी बुर्जियों को छोड़ मलकीयत जमीन में घुसी , ग्रामीणों ने रुकवाया काम
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
एनएच 03 के निर्माण कार्य के दौरान बेतरतीब कटाई की शिकायतें पहले ही प्रशासन के पास पहुंची हुई है, इसके बावजूद अब बारी गांव में कोल्हूसिद्ध के पास निर्माण कंपनी ने बुर्जियों को छोड़ लोगों की मलकीयत भूमि में कटाई शुरू कर दी। यह सारा काम रात के अंधेरे में हुआ। ग्रामीणों को जब सुबह इस बात का पता तो वे मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा गया कि मलकीयत जमीन से तीन चार बड़े पेड़ों को बेवजह काट दिया गया। लोगों ने निर्माण कंपनी के नुमाइंदों से जब बात की तों उन्हें संतोषजनक जबाव न मिला। इस पर लोगों ने मशीनरी बंद करने तथा जिम्मेवार अधिकारी को बुलाने को कहा।
ये भी पढ़ें:आपराधिक प्रवृति के आरोपी को जमानत देना समाज के लिए गलत संदेश : हाईकोर्ट
इस बारे हाइवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि निशानदेही करवा मामला हल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एन एच निर्माण के दौरान जानबूझ कर किसी का नुकसान नहीं किया जा रहा है।