
हिमाचल : शिमला के निजी स्कूल से छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, तलाश में जुटी पुलिस
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक निजी स्कूल की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की एक छात्रा क्लास अध्यापक से अनुमति लेकर शौचालय गई थी लेकिन काफर देर तक वापस नहीं आई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर छात्रा की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें :अब चूड़धार यात्रा के लिए चुकाना होगा शुल्क, जानें कितनी होगी चूड़धार यात्रा पर शुल्क की नई दरें