
Shimla : करंट लगने से बिजली बोर्ड के टीमेट की मौत, बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
शिमला के सोलह मील के पास काम करते वक्त करंट लगने से बिजली बोर्ड के टीमेट की मौत के मामले में पुलिस ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। बता दें कि बिजली बोर्ड में बतौर टीमेट सेवाएं दे रहे हरविंद्र मंगलवार दोपहर को बिजली के खंभे में चढ़कर सर्विस वायर जोड़ रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने उनके पिता रविंद्र कुमार की शिकायत पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस विभाग अब मामले की जांच में बिजली बोर्ड से टीमेट के कार्यक्षेत्र और अन्य जानकारियों का रिकॉर्ड तलब करेगी। धामी के सोलह मील में बिजली के खंभे में काम करते समय करंट लगने से टीमेट की मौत हो गई है। मृतक की हरविंद्र (30) पुत्र रविंद्र कुमार तियाल देहरा जिला कांगड़ा के रहने वाले थे। इनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें :सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल : सतपाल सत्ती
हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन धामी अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। रात को परिजन शिमला पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वजह से आए दिन इस तरह के हादसे पेश आ रहे हैं।
अकेले काम करने के दौरान कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों को ले जाना भी मुमकिन नहीं होता है। हरविंद्र के पिता रविंद्र कुमार भी बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं। यही नहीं शटडाउन के दौरान बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य के दौरान भी कई कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए।