
टपरे आंगन बाड़ी केंद्र में भी मनाया गया योग दिवस
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी/ हमीरपुर
आज आंगनबाड़ी केंद्र टपरे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर योग सत्र का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता गुलेरिया और सहायिका सुजाता डोगरा ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर बच्चों को योग के महत्व के बारे में बताया गया और सरल योगासन सिखाए गए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता गुलेरिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। इसका प्रस्ताव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा गया था, और पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था।