
पोल खोल न्यूज की खबरों का असर: बारी मंदिर से मलबा हटा… रोड किया क्लीयर, टौणी देवी सिविल अस्पताल के एंट्री गेट के पास पड़ा गड्ढा हुआ ठीक
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पोल खोल न्यूज जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार निष्पक्षता , निडरता और बिना किसी लाग लपेट के उठाता रहा है जिसका इंपैक्ट भी देखने को मिलता है। इसके लिए हमें प्रमुख समाचार पत्रों प्रिंट मीडिया प्रशासन और संबंधित विभागों का भी लगातार सहयोग मिलता है।
इसी कड़ी में हमने ” अब इस मलबे का मालिक कौन : बारी मंदिर में गिरे डंगे से विभाग ने उठाई पाइपें टूटे डंगे पर लगाई तिरपाल , निर्माण कंपनी ने नहीं उठाया मलबा” तथा “टौणी देवी सिविल अस्पताल के एंट्री गेट के पास पड़ा गड्ढा , एम्बुलेंस निकलना भी हुआ मुश्किल, परेशानी में मरीज” हेडिंग से खबरें पब्लिश की थी। इन मुद्दों को प्रिंट मीडिया ने भी जबरदस्त तरीके से स्थान दिया था।
बारी मंदिर से मलबा उठा रोड क्लीयर
टौणी देवी के पास बारी मंदिर में जल शक्ति विभाग का करीब बीस मीटर डंगा नेशनल हाइवे नंबर 03 पर गिरने के बाद बिखरी पाइपों को जल शक्ति विभाग ने उठा लिया । टूटे डंगे पर तिरपाल लगा दी गई है। अभी भी इस स्थान पर खतरा बरकरार है । घटना के 36 घंटे बाद भी एन एच निर्माण कंपनी ने जब सड़क से मलबा नहीं हटाया तो पोल खोल न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब इस स्थान से सड़क पर बिखरा मलबा हटा दिया गया है। नेशनल हाईवे नंबर 03 बारी मंदिर की चढ़ाई पर अब मलबा उठने के बाद खुला हो गया है।
टौणी देवी सिविल अस्पताल के एंट्री गेट के पास पड़ा गड्ढा हुआ ठीक
पोल खोल न्यूज और अन्य प्रिंट मीडिया ने “टौणी देवी सिविल अस्पताल के एंट्री गेट के पास पड़ा गड्ढा , एम्बुलेंस निकलना भी हुआ मुश्किल, परेशानी में मरीज” हेडिंग से एक खबर लगाई थी । एनएच निर्माण के दौरान टौणी देवी सिविल अस्पताल के पास टूटे जंक्शन को अभी तक ठीक नहीं किया गया है।
भारी बरसात के चलते टौणी देवी सिविल अस्पताल के एंट्री गेट के पास बड़ा गड्ढा पड़ गया ह। स्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी कि अब यहां से एम्बुलेंस निकलना भी मुश्किल हो गया है। अब इस गड्ढे को भी ठीक कर एम्बुलेंस के लिए रास्ता क्लीयर कर दिया गया है। पोल खोल न्यूज चैनल अपने पाठकों , दर्शकों और शुभचिंतकों के भरोसे और विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास भविष्य में भी जारी रखेगा।