
आपदा की घड़ी में युवा नशा छोड़, पीड़ितों की मदद को आएं आगे : सुनील कुमार सन्नी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बमसन विकास खंड की बारी पंचायत के बारी गांव के युवा सुनील कुमार सन्नी धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव पहुंच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आर्थिक अंशदान कर आए हैं। सुनील कुमार ने समाजसेवा की प्रेरणा बारी गांव के ही समाजसेवी स्वर्गीय हरबंस सिंह से ली है।
सन्नी ने स्याठी गांव की हालात को जब अपनी आंखों से देखा तो मन पसीज उठा। वहां उन्होंने नशे में डूबे युवाओं से एक मार्मिक अपील की है कि उठो आगे बढ़ो, नशा त्यागो तथा पीड़ितों की मदद करो।
ये भी पढ़ें : चंबा-मंडी में फटे बादल, बहे पांच पुल, हमीरपुर में खड्ड में बही महिला
उन्होंने स्याठी गांव की पीड़ितों के लिए अपनी ओर से 5100/- रुपए का अंशदान किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के पास अन्न की कोई कमी नहीं क्योंकि दानी लोगों और संस्थाओं ने काफी मात्रा में आटा, चावल और खाने पीने की वस्तुएं वहां जमा कर रखी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है ताकि 20 पीड़ित परिवारों को अपने नए आशियाने मिल सके।