
श्री मणीमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर के सेवार्थियों ने इकट्ठी की भिक्षा
संजय ठाकुर | ऊहल
श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर इस वर्ष भी जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपनी अटूट सेवा भाव से समर्पित है। मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज व यज्ञचार्य मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धन्छो से 1 किलोमीटर ऊपर झरने के रमणीय स्थान पर यह विशाल भंडारा चलेगा। प्रकृति की गोद में स्थित यह स्थल, जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक शांति और पौष्टिक भोजन का संगम बनेगा।
ये भी पढ़ें :नगरोटा सूरियां से बीडीओ कार्यालय को जवाली शिफ्ट करने पर हिमाचल हाईकोर्ट की रोक
श्री मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था के सदस्य मणिमहेश में लंगर लगाने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर राशन के टेम्पोओं के साथ रवाना होंगे। यह यात्रा न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि त्याग और समर्पण का भी अनुपम उदाहरण है। इसी सेवार्थ में भटेड से यसवीर, विशाल ठाकुर, अंकुश चौहान, अजय, आदि ने लंगर के लिए भिक्षा इकठ्ठा की।