
हमीरपुर ब्लॉक का पुनर्गठन जनता की वर्षों पुरानी मांग की ऐतिहासिक पूर्ति: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हमीरपुर ज़िले के लिए आज का दिन गौरव का दिन है। वर्षों से लंबित एक महत्वपूर्ण मांग *हमीरपुर ब्लॉक के पुनर्गठन* को आज साकार रूप मिला है। माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने इस जनहितैषी निर्णय को स्वीकृति देकर हमीरपुर की जनता को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है।
इस ब्लॉक को नए स्वरूप में गठित कर, इसकी पुनर्संरचना किया गया है, जिससे प्रशासनिक सुविधा, सरकारी सेवाओं की पहुँच और विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी।
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि इस निर्णय के लिए माननीय मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह उनकी संवेदनशील और विकासशील नेतृत्व क्षमता का परिचायक है। साथ ही, आभार व्यक्त करता हूँ विधायक सुरेश कुमार और विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा का, जिन्होंने निरंतर इस विषय को साथ मिलकर सरकार के समक्ष मजबूती से रखा। इन सभी प्रयासों का परिणाम है कि आज ना केवल हमीरपुर ब्लॉक को बल्कि भोरंज, बमसन,सुजानपुर को भी नई पहचान और दिशा मिली है।
ये भी पढ़ें : श्री मणीमहेश कैलाश लंगर संस्था हमीरपुर के सेवार्थियों ने इकट्ठी की भिक्षा
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जताया आभार।।।
इस ऐतिहासिक फैसले पर खुशी ज़ाहिर करते हुए विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों और स्थानीय नेतृत्व ने भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह और डाक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से शामिल जिला परिषद सदस्य महेंद्र कुमार,बीडीसी सदस्य संजय कुमार, सीमा सहोत्रा, नीलम देवी ,पंचायत प्रधान नीलम (चमनेड), पंचायत प्रधान प्रीतम, उप प्रधान नरेश कुमार(स्वाहल),पंचायत प्रधान डोगरा (काले अंब), पूर्व प्रधान रतन चंद, प्रधान लता कुमारी (बलोह), उपप्रधान कैप्टन रंजीत (भगेटू), उपप्रधान सुनील कुमार (पांडवी),उपप्रधान अनिल (अगघार) पूर्व प्रधान माया देवी(उखली), सहित अनेक अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक निर्णय को जनता की आवाज़ की जीत करार दिया और इसके लिए मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को धन्यवाद दिया।