
सराज त्रासदी: आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आया प्रेस क्लब हमीरपुर, राहत सामग्री एकत्रित कर पीड़ितों तक पहुंचाने का निर्णय
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
सराज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह चरमरा गया है। बाजार तबाह हो चुके हैं, कई लोग बेघर हो गए हैं और दूर-दराज के गांवों में अब भी राहत नहीं पहुंच पाई है। ऐसी स्थिति में प्रेस क्लब हमीरपुर भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। इस बारे में बुधवार को प्रेस क्लब हमीरपुर की बैठक अध्यक्ष दिनेश कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
दिनेश कंवर ने बताया कि ऐसे संकट की घड़ी में जहां प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, वहीं समाज के संवेदनशील लोग और संगठन भी आगे आकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब हमीरपुर दो दिन में राहत सामग्री जुटाकर थुनाग क्षेत्र के लिए एसडीएम गोहर को सौंपेगा। प्रेस क्लब हमीरपुर के महासचिव सुरेंद्र कटोच ने बताया कि सराज क्षेत्र में कपड़ों, दवाइयों, अंडरगार्मेंट्स , बूट चप्पल , टूथ ब्रश, साबुन इत्यादि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर ब्लॉक का पुनर्गठन जनता की वर्षों पुरानी मांग की ऐतिहासिक पूर्ति: डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा
बैठक में सभी सदस्यों ने इस संवेदनशील मुद्दे पर सहयोग की सहमति दी । इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विक्रम ढटवालिया, कपिल बस्सी, रणबीर सिंह ठाकुर, रजनीश शर्मा , राजकुमार सूद, अजय चौहान , रविंद्र कुमार , विजय कुमार, कमल कृष्ण मीनाक्षी , पवन धीमान, इत्यादि मौजूद रहे।