
स्पीति के खुरिक में फटा बादल, आज भी कई जगह बारिश के आसार
पोल खोल न्यूज़ | शिमला/ लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार देर रात से मंगलवार तक कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। वहीं, लाहौल-स्पीति के स्पीति के खुरिक में मंगलवार को बादल फटने से रंगरिक और खुरिक गांव समेत तीन स्थानों में बाढ़ आ गई। इससे दोनों गांवों में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में फैले मलबे के कारण नगदी फसलों को भारी क्षति हुई है। बाढ़ की चपेट में आकर एनएच-05 बाधित हो गया है।
वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे 37 घंटे बाद यातायात के लिए बहाल हुआ। रविवार रात भारी बारिश के कारण हाईवे मंडी से लेकर औट तक विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। जिला चंबा के भरमौर के सिरकाओ नाले में और मंडी के जंजैहली के समीप मझाखल में खड्ड पर बनाया अस्थायी पुल बह गया है। किन्नौर के डोकपो नाले में आई बाढ़ से छह सिंचाई कूहलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल्लू जिले की लूहरी-खेगसू सड़क पर पहाड़ी से भूस्खलन होने से चलती पिकअप गाड़ी पर पत्थर आ गिरा। हादसे में दो लोग जख्मी हो गए। सरकाघाट की बकारटा पंचायत में एक दो मंजिला कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। इसमें एक महिला दबकर घायल हो गई। उसे मशक्कत से निकाला।
ये भी पढ़ें: जब घर के अंदर से आई बदबू तो मिला बड़सर के सकरोह गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग का गला- सड़ा शव
उधर, बीएसएल जलाशय में एक शव मिला है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, मंडी जिले के मध्य सराज में बारिश के बाद एक बार फिर सड़कें, बिजली, पानी की सुविधा ठप हो गई है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी किन्नौर कैलाश यात्रा बंद रही। मौसम साफ न होने तक यात्रा बंद रहेगी। हालांकि, श्रीखंड महादेव यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में तीन एनएच मनाली-कोटली, पांवटा-शिलाई और खाब-ग्रांफू सहित 375 सड़कें, 326 बिजली ट्रांसफार्मर और 314 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप हैं। शिमला-कुल्लू में तीन दिन से हवाई उड़ानें भी बंद हैं। हालांकि, कांगड़ा में दिल्ली से दो फ्लाइट पहुंची हैं और दो बंद रहीं। कांगड़ा के मियालू में एक मकान जमींदोज हो गया है। हमीरपुर जिले में बारिश के कारण निर्माणाधीन एनएच हमीरपुर-मंडी बाईपास बाधित रहा। चंबा में भूस्खलन से चुराह उपमंडल की चांजू पंचायत में निर्माणाधीन 48 मेगावाट चांजू-3 जलविद्युत परियोजना की मशीनरी, कार्यालय को लाखों का नुकसान हुआ है। सतलुज में गाद बढ़ने से नाथपा झाकड़ी और रामपुर प्रोजेक्ट में दूसरे दिन भी बिजली उत्पादन बंद रहा। किरतपुर-मनाली फोरलेन पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच बंद है। राजधानी शिमला में शाम तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में बुधवार को भी बारिश के आसार हैं हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। वीरवार और शुक्रवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान लोगों को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। 26 से 28 जुलाई तक दोबारा कई क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान है।