
मूसलाधार बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी, टपरे में गिरी पशुशाला
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
मूसलाधार बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है। हमीरपुर जिला में कहीं मकान तो कहीं गौशाला गिरने का क्रम जारी है। अकेले हमीरपुर जिला में ही अब तक इस बरसात करीब 120 करोड़ रुपए की सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति का नुकसान हो चुका है।
ये भी पढ़ें:Himachal : अवैध होम स्टे संचालन पर एक लाख का जुर्माना लगेगा, कटेगा……
इसी क्रम में बमसन ब्लॉक की टपरे पंचायत के टपरे गांव में तेज बारिश के बीच अजीत सिंह पुत्र संत राम की पशुशाला गिर गई। टपरे पंचायत की पूर्व प्रधान रजनीश कुमारी चौहान ने बताया कि पशुशाला के गिरने से पहले जोरदार आवाज आई। उन्होंने राहत मैन्युअल के तहत पीड़ित परिवार को तुरंत राहत राशि प्रदान करने की मांग की है।