
Himachal: बालीचौकी में भरभरा कर गिरा 30 कमरों का मकान
पोल खोल न्यूज़ | बालीचौकी (मंडी)
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बालीचौकी उपमंडल के मुख्य बाजार में बीती रात को दो लोगों का 30 कमरों का मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि मकान को पहले ही खाली करवा दिया गया था जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार जमींदोज मकान बली राम और बीरी सिंह का है।
इसमें आठ दुकानें और 30 कमरे थे। यह भवन किराये पर दिए हुए थे। बीते बुधवार को यहां जमीन धंसने का सिलसिला शुरू हुआ जिसके कारण यहां घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर खतरे को भांपते हुए इन भवनों को खाली करवा दिया था। इन भवनों में 60 से अधिक परिवार रहते और 40 से अधिक दुकानदार अपना कारोबार करते हैं। अब दूसरे स्थानों पर और प्रशासन की तरफ से बनाए गए राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, जानें मौसम का हाल
घरों से कुछ सामान को निकाल लिया गया है जबकि कुछ सामान अभी भी इनके अंदर ही है और उसे निकालना संभव नहीं है। जमीन धंसने के कारण बालीचौकी, शारश, खलाओ और रही के लिए जाने वाले रास्ते भी ध्वस्त हो गए हैं। बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के लिए रास्ता नहीं रहा है। उधर, एसडीएम बालीचौकी देवी चंद ने बताया कि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रभावितों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।