
पोल खोल न्यूज़ डेस्क
कुल्लू
एसएफएल जांच में गैस लीक, एनएसजी रिपोर्ट में विस्फोटक सामग्री
शिमला के बाद कुल्लू में हुए धमाके की जांच के लिए भी क्या एनएसजी की टीम बुलाई जाएगी। क्योंकि बीते दिनों शिमला के माल रोड पर हुए ब्लॉस्ट मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग द्वारा एनएसजी की टीम बुलाई गई थी। शिमला ब्लॉस्ट मामले में एनएसजी की रिपोर्ट के बाद एसएफएसएल की रिपोर्ट पर भी सवाल उठे थे। अब कुल्लू शहर के बीचोंबीच वार्ड नंबर चार में एक घर में हुए जोरदार धमाके की आवाज से पूरा शहर कांप गया। घर में यह धमाका किस कारण से हुआ है अभी तक यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस धमाके में एक युवक व बलदासी जो मकान मालिक है, उन्हें चोट आई है।
ये भी पढ़ें: अब 6 साल की उम्र में ही होगी पहली कक्षा में एडमिशन, सत्र 2024-25 से नया प्रावधान
शिमला में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में हुए धमाके की जांच को लेकर एनएसजी की रिपोर्ट आने के बाद स्टेट फारेंसिक साइंस लैब की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा है, जिस स्टेट फोरेंसिक लैब के परिणाम के आधार पर पुलिस ने सैकड़ों मर्डर केस, रेप केस और पेपर लीक के केस उलझाए, अब उसी स्टेट फारेंसिक साइंस लैब की कार्यप्रणाली पर सवाल लगा है। शिमला में हिमाचल रसोई रेस्टोरेंट में हुए धमाके के मामले के बाद अब कुल्लू में धमाका हुआ है और क्या अब कुल्लू धमाके की जांच के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी एनएसजी की टीम को बुलाएगी।