
Pol Khol News/ Hamirpur
संस्कृति महिला मंडल सदयाना की प्रधान ज्योति सेन नेगी के नेतृत्व में युवाओं को नशे के दल दल से निकालने के लिए नशे व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है इस संदर्भ में नशे के खिलाफ विशाल जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने साथियों सहित विशेष रूप से शिरकत की।रैली गरड नाला से शुरू होकर सदयाना पंचायत के कई गाँवों से होते हुए भटवार गाँव तक पहुंच कर संपन्न हुई। रैली में शामिल महिला मंडल सदस्यों और गांववासियों ने हाथों में ‘जन जन की यही पुकार चिट्टा मुक्त हो हमारा समाज ‘चिट्टे के सौदागरो बाज आ जाओ’ लिखे स्लोगन की पटि्टयां लेकर समाज के लिए खतरनाक बन चुके चिट्टे के कारोबार को खत्म करने का संदेश दिया। महिला मंडल प्रधान ज्योति सेन नेगी ने कहा कि समाज में बढ़ता क्राइम चिट्टे के नशे की देन है। नशे की पूर्ति करने वाले क्राइम के जरिए पैसों का जुगाड़ कर इसे खरीदने को मजबूर हो रहे । गांव के युवा भी इस दलदल में धंसते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इस बुराई का त्याग करने की अपील की। वहीं चिट्टे का कारोबार करने वालों को चेतावनी दी कि वह लोगों के जीवन और परिवारों को बर्बाद करने वाले इस कारोबार को तुरंत बंद कर दें अन्यथा वें सामाजिक बहिष्कार व विरोध का सामाना करने के लिए तैयार रहें।
जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की आज समाज में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जरूरत है क्योंकि इसी नशे के कारण सामाजिक ताना बाना बिगड़ चुका है और युवा नशे की गर्त में डूबकर पतन की ओर जा रहे है जिन्हे सही मार्ग पर लाना सबका नैतिक फर्ज बनता है। उन्होंने जनता से नशे के खिलाफ एक मंच पर इक्कठे होने की भी बात रखी साथ ही नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का जनता से आह्वान किया ।दीपक शर्मा ने सभी ग्राम पंचायतों व सरपंचों को निवेदन किया है की पंचायत में नशा बेचने वालों और नशा करने वालों पर कड़ी नज़र रखे और संदिग्ध लोगों के बारे स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे अगर किसी नशे तस्कर को पुलिस पकड़ती है तो उसकी जमानत करवाने से भी परहेज करे दीपक शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया की नशे के खिलाफ हर पंचायत में एक कमेटी का गठन किया जाए क्योंकि नशे के खिलाफ जंग सामूहिक प्रयास से ही जीती जा सकती है।भले ही सरकार इस मामले पर पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है लेकिन जब तक किसी मामले में जनता का सहयोग न मिले तब तक सरकार भी पुरी तरह से सफल नहीं हो सकती।
महिला मंडल प्रधान ज्योति नेगी ने गांववासियों की तरफ से महिला मंडल को दिए समर्थन के लिए सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को चिट्टे औैर अपने घरों के चिराग को बुझने से बचाने के लिए सभी को एकमंच पर एकत्र होना ही समय की मांग है। इस मौके पर बिडीसी सदस्य ज्योति, भाग्यश्री महिला मंडल की प्रधान और उसके सदस्यगण, पुर्व प्रधान ग्राम पंचायत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और गांववासी शामिल हुए।
धन्यवाद