
नादौन (हमीरपुर)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन में वीरवार को सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से सड़क परिवहन सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या मंजू रानी ने की तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी विशाल डोगरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस उपलक्ष्य पर नादौन पुलिस थाना से एसआई नरेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में शिरकत की। जबकि एसआई अंदेश कुमार, एसएल शोभा देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
एसआई नरेश कुमार ने कहा कि सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट और चौपहिया गाड़ी चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके अतिरिक्त ओवरटेक और ओवर स्पीड में थोड़ी सी लापरवाही भी मृत्यु का कारण बन जाती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए समाज के प्रत्येक जन को नियमों की अनुपालना करनी चाहिए ताकि किसी की भी लापरवाही की वजह से किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। सड़क सुरक्षा पर आधारित नौवीं व दसवीं कक्षा की भाषण प्रतियोगिता में सरोजिनी नायडू हाउस की वंशिका राणा ने प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई की विवेका ने द्वितीय, सावित्रीबाई फुले की सारिका शर्मा ने तृतीय तथा कल्पना चावला की साक्षी ठाकुर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
सीनियर सेकेंडरी की हिंदी भाषण प्रतियोगिता में कल्पना चावला की श्रेया चहल ने प्रथम, सावित्रीबाई फुले की किरण बाला ने द्वितीय, रानी लक्ष्मीबाई की अंकिता ने तृतीय तथा सरोजिनी नायडू की राखी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में छठी कक्षा की सूर्यांशी चौहान ने प्रथम, आठवीं की सेजल ने द्वितीय तथा सातवीं की ईनाक्षी व जीविका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में सातवीं की शगुन ने प्रथम, आठवीं की देवांशी राही ने द्वितीय तथा आठवीं की सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य परमजीत सिंह सहित राजेश कुमार, राजेंद्र शर्मा, अनुबाला, सुरेश कुमार, विनोद अवस्थी, अनीता रानी, नीना धीमान, शिवानी शर्मा, सुषमा कुमारी, वनिता, वंदना कुमारी, रजनी बाला, नरेंद्र सिंह, नरेश मलोटिया सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
