जिंग-जिंग बार नाले में आई बाढ़, मनाली-लेह मार्ग बहाल करने में जुटी बीआरओ
पोल खोल न्यूज़ | लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के शुरू होते ही लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड, सड़कों पर मलबा आ जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में बरसात के शुरू होते ही विभिन्न जगहों पर तबाही के मंजर भी नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जिला लाहौल-स्पीति का है, यहां जिंग-जिंग बार नाले में बीती रात के समय अचानक आई बाढ़ के चलते मलबा सड़क पर आ गया। जिस कारण मनाली-लेह मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। मनाली-लेह सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही लाहौल स्पीति प्रशासन और बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात के समय अचानक जिंग-जिंग बार नाले में बाढ़ आ गई. जिसके कारण भारी मलबा सड़क पर बिखर गया। जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई। वाहन चालकों के द्वारा इस बारे में पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया और पुलिस की टीम ने भी गाड़ियों को पीछे ही रोकना शुरू कर दिया। ऐसे में बीआरओ की मशीनरी भी मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया, जो कि अभी तक जारी है। सड़क को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है।
वहीं, लाहौल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि जिंग-जिंग बार नाले में बाढ़ आने से मलबा सड़क पर भर गया और मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, लेकिन बीआरओ के द्वारा सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू करके एक तरफ वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।