
Himachal : चिट्टे का सेवन करते हुए 26 साल का युवक गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश में युवाओं में चिट्टा सेवन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मंडी जिले का है। मंडी के गोहर थाना की टीम ने चैलचौक के पास स्थित चामुंडा मंदिर के पास एक युवक को नशे का सेवन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चामुंडा मंदिर के पास एक युवक को चिट्टे का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया है, जो कि एक कार में बैठकर नशे का सेवन कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 0.94 ग्राम चिट्टा, 6.57 ग्राम चरस, एक सिरिंज और पांच व दस रुपये के जले हुए नोट भी बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान 26 वर्षीय चंदन कुमार, निवासी स्वारघाट (मंडी) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th English Exam: इस दिन होगी अंग्रेजी की परीक्षा, रद्द हो गया था पेपर
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि “सोमवार शाम को गोहर थाना की टीम गशत पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम ने चैलचौक-करसोग मार्ग पर चामुंडा मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ी कार को देखा तो चैंकिग के लिए रूक गए. चैंकिग के दौरान पुलिस ने पाया कि चंदन अपनी कार में नशे जैसे किसी पदार्थ का सेवन कर रहा था। टीम द्वारा जब इस पदार्थ की जांच की गई तो ये चिट्टा निकला। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पूरी तरह से तलाशी ली और उसके पास से 0.94 ग्राम चिट्टा, 6.51 ग्राम चरस, एक सिरिंज सहित कुछ जले हुए नोट भी बरामद किए।”
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही पुलिस इस जांच में भी जुट गई है कि चंदन स्वारघाट से चैलचौक क्यों आया था और उसके द्वारा नशे की खेप कहां से लाई गई थी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।