
19 वर्षीय युवक की ढांक से फिसलने पर मौत, मौके पर ही तोड़ा दम
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूहक में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। नवकेश पुत्र वीर सिंह, निवासी गांव कसीरी डाकघर चौरी, तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर की ढांक से फिसलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय नवकेश किसी कार्य से निकला था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरी ढांक से गिर गया। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।