
प्रदेश के कई भागों में जारी रहेगा बारिश का दाैर, लाहाैल की चोटियों पर बर्फबारी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम लगातार खराब बना हुआ है। गुरुवार रात को कुल्लू में रातभर बारिश और लाहौल की चोटियों में पांच से 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। इससे न केवल कुल्लू-मनाली से लेकर लाहौल घाटी में तापमान गिरा है। बल्कि बर्फबारी से रोहतांग व कुंजम दर्रा बहाली का काम भी प्रभावित हो रहा है। बीती रात नयना देवी में 38.2, भराड़ी 30.8, नाहन 29.8, जोत 18.6, काहू 10.0, रोहड़ू 10.0, पालमपुर 10.0, ब्राह्मणी 8.4, भरमौर 8.0, बरठीं 7.4 व चंबा में 7.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : Himachal: महंगा हुआ सफर, 15 फीसदी बढ़ा सामान्य बस किराया
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 15 मई तक माैसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 9 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 10 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 11 और 12 मई के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 13 मई को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।