
देवदार की लकड़ी चोरी करने के लिए जलाया था वन विभाग का रेस्ट हाउस
पोल खोल न्यूज़ | सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में वन विभाग के 60 साल पुराने रेस्ट हाउस को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि रेस्ट हाउस में आग खुद नहीं लगी थी, बल्कि लगाई गई थी।
वहीं, बड़ी बात ये है कि जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया था, उस समय एक महिला वन मित्र अंबिका ठाकुर और उसका भाई रेस्ट हाउस के भीतर थे। गनीमत ये रही कि वो घटना के दौरान बाहर निकलने में कामयाब रहे और आग की चपेट में आने से बच गए। आपको बता दें कि गत 29 जून की रात वन विभाग के वन परिक्षेत्र हाब्बन के तहत पड़ने वाले ठंडीधार में वन विभाग के रेस्ट हाउस, जिसका इस्तेमाल वन रक्षक हट के तौर पर किया जा रहा था, उसे आग के हवाले कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: गादेन फोडरंग ट्रस्ट लेगा अगले दलाई लामा पर फैसला, धर्मगुरुओं ने लिया फैसला
इस घटना की जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर शाम आरोपी गिरफ्तार कर लिए। आरोपी की पहचान जमोली (जदोल टपरोली) निवासी नरेश कुमार (29) के रूप में हुई है। वहीं इस वारदात में एक नाबालिग भी शामिल बताया गया है. रेस्ट हाउस को जिस तरह से आग लगी थी, उस समय ही आशंका जाहिर की जा रही थी कि इतनी भयानक आग खुद नहीं लगी, बल्कि लगाई गई थी। रात के समय बारिश के बावजूद आग की लपटें बड़ी भयानक थी। लिहाजा आग लगाने से पहले किसी ज्वलशील पदार्थ के इस्तेमाल की भी आशंका जाहिर हुई। आखिर ये शक सही साबित हुआ और पुलिस की छानबीन में इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ गया।
उधर डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने बताया कि ‘पुलिस छानबीन में पाया गया कि नरेश लकड़ी की अवैध तस्करी करता था और उसी जंगल में वन विभाग ने लगभग 35 नग देवदार की लकड़ी के कटे हुए बरामद किए थे, जिन्हें विभाग ने वन रक्षक हट के पास लाकर रखा था। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन नरेश कुमार उस लकड़ी को चोरी करने के इरादे से घटना स्थल पर आया। उस समय वन रक्षक हट में एक वन मित्र युवती सो रही थी। इस बात की भनक नरेश कुमार को लग गई और वह शराब के नशे में भी था और उसने वन रक्षक हट में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिस समय आग लगी, उस समय महिला वन मित्र के साथ उसका भाई भी हट में ही सो रहा था। आग लगने पर महिला वन मित्र की नींद खुल गई, जिससे वह और उसका भाई जिंदा जलने से बच गए।
ये भी पढ़ें: ड्रोन से की जा रही है लापता लोगों की तलाश, 17 लोगों की मौत, 54 अभी लापता
वहीं, डीएसपी ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार पर सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के साथ साथ हत्या के प्रयास के तहत अलग अलग धाराओं में राजगढ़ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।