
हिमाचल के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा, कुल्लू और मंडी के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, अन्य क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। तीन अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार शाम तक 200 सड़कें, 62 बिजली ट्रांसफार्मर और 110 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित रहीं। मंडी जिले में सबसे अधिक 121 सड़कें और 39 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 29 और 30 जुलाई के दौरान बारिश की अधिक गतिविधि होने की संभावना है। 31 जुलाई से 3 अगस्त तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 28 जुलाई तक 164 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 269 लोग घायल हुए हैं। 35 लोग अभी भी लापता हैं। इस दौरान 74 लोगों की सड़क हादसों में माैत हुई है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 1,607 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 1,168 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,402 पालतु पशुओं की माैत हुई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 1523 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार ने उठाया सख्त कदम, भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर होगी इतने साल की जेल
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई के दौरान सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। एक से 28 जुलाई तक प्रदेश में 207 मिलीमीटर बारिश हुई। इस अवधि में 229 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। बिलासपुर में इस दौरान सामान्य से पांच, हमीरपुर में आठ, कुल्लू में 19, मंडी में 55, शिमला में 62, सिरमौर में छह और ऊना में तीन फीसदी अधिक बारिश हुई। चंबा में सामान्य से 53, कांगड़ा में 18, किन्नौर में 14, लाहौल-स्पीति में 75 और सोलन में 14 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई। उधर, मानसून सीजन के दौरान 20 जून से 28 जुलाई तक सामान्य से चार फीसदी अधिक बारिश हुई है।