
देश छोड़कर यूएई भाग गया फॉरेक्स ट्रेडिंग का मुख्य आरोपी राजेंदर सिंह
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स ट्रेडिंग) के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मुख्य आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुका है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि मामले का मुख्य आरोपी राजेंदर कुमार सूद भारत देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात में रह रहा है। वही, मामले में संलिप्त उसकी पत्नी नीतू देवी 19 महीने से न्यायिक हिरासत पर केंद्रीय कारागार कंडा जेल में बंद है। इन पर क्यूएफएक्स कंपनी के माध्यम से ओएफएक्स फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हजारों लोगों से दो साल में 210 करोड़ रुपये निवेश करवाने के आरोप लगे हैं। यह दोनों मंडी के रहने वाले हैं।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी महिला अपने पति के साथ क्यूएफएक्स प्रगति का साथी फाउंडेशन, क्यू 24 लाइव प्राइवेट लिमिटेड, क्यू वेजिटल प्राइवेट लिमिटेड, सूद प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सूद एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में सह-निदेशक भी है। आरोपी महिला निवेशकों को उच्च रिटर्न का आश्वासन देकर धन निवेश करने के लिए लुभाकर अनियमित जमा योजना को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रही। आरोपी महिला के आईडीएफसी बैंक के निजी खाते में 7 दिसंबर 2021 से 30 नवंबर 2023 तक 92 लाख रुपये जमा किए गए। आरोप लगे हैं कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर भारी चल-अचल संपत्ति भी अर्जित की है। इस मामले में चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और आरोप-पत्र विचार के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें: सुजानपुर के बल्ला राठिया वार्ड-6 में पहुंचे विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, सुनी जनसमस्याएं
वहीं, जिला एवं सत्र न्यायालय चक्कर में विशेष न्यायाधीश की अदालत ने इस मामले में आरोपी नीतू देवी की जमानत याचिका छठीं बार भी खारिज की है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपी महिला मुख्य आरोपी राजिंदर कुमार सूद की पत्नी है, जो क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड कंपनी की मालिक/निदेशक है। इस पर लोगों को क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड में निवेश करने के लिए प्रलोभन देने के आरोप लगे है। इसी आधार पर राजेश सैनी की शिकायत पर 19 अक्तूबर 2023 को पुलिस थाना बल्ह थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के अलावा अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम, 2019 की धारा 21 और 23 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।