
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के खिलाफ साइबर पुलिस, SEBI मिलकर करेंगे काम
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) अब मिलकर काम करेंगे। राज्य सीआईडी की साइबर क्राइम विंग और सेबी के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा हुई। बता दें कि बैठक में सेबी ने हिमाचल में बढ़ते वित्तीय अपराधों विशेषकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निवेश का झांसा देकर की जाने वाली धोखाधड़ी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए संयुक्त प्रयास शुरू करने का भरोसा दिलाया है। सेबी के साथ मिलकर काम करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बनेगा।
हालांकि, राजस्थान भी इसके लिए प्रयासरत है। हिमाचल साइबर पुलिस ने सेबी को आम लोगों की सुविधा के लिए हॉटलाइन शुरू करने, जागरूकता कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया हेशटैग जोड़ने और आरबीआई की तर्ज पर किसी प्रभावशाली शख्सियत को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया। सेबी की सहायक महाप्रबंधक डाॅ. सोनिया शाह (मीडिया मॉनिटरिंग सेल) और विशाल सूद ने हिमाचल साइबर पुलिस के सुझावों की प्रशंसा की। सेबी मुख्यत: निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करता है।
ये भी पढ़ें:देश छोड़कर यूएई भाग गया फॉरेक्स ट्रेडिंग का मुख्य आरोपी राजेंदर सिंह
निवेशकों को उत्पादों, जोखिम और अधिकारों को लेकर जानकारी देने और स्टॉक एक्सचेंज और म्यूचुअल फंड का पंजीकरण और नियंत्रण भी सेबी के क्षेत्राधिकार में आता है। सेबी भारतीय पूंजी बाजार का नजर रखने वाली इकाई है, जो सुनिश्चित करती है कि बाजार सुचारू रूप से पारदर्शी तरीके से और निवेशकों के हितों की रक्षा करते हुए काम करे। हिमाचल से डीआईजी साइबर क्राइम की अगुवाई में साइबर पुलिस स्टेशन मंडी के एसएचओ मनमोहन सिंह, साइबर पुलिस स्टेशन धर्मशाला के एसएचओ प्रवीण धीमान और साइबर पुलिस स्टेशन शिमला के एसएचओ विपिन कुमार बैठक में मौजूद रहे।
वहीं, साइबर क्राइम, स्टेट सीआईडी, के डीआईजी मोहित चावला ने बताया कि हिमाचल सेबी के अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के खिलाफ मिलकर काम करने पर चर्चा हुई है। उम्मीद है जल्द ही इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होगा। सेबी को हॉट लाइन सुविधा शुरू करने, जागरूकता कार्यक्रमों को हेशटैग से जोड़ने और प्रभावशाली शख्सियत को रोल मॉडल के रूप में साथ जोड़ने का सुझाव भी दिया है।