रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 नवंबर से शुरू होगी। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में रोजाना विभिन्न स्थानों पर 113 रथ चलेंगे। प्रतिदिन एक रथ दो पंचायतो में प्रवास करेगा। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने सभी हमीरपुर जिला के महिला मोर्चा की समस्त मातृशक्ति से आग्रह किया है कि अपने-अपने बूथ की महलों को जागरूक करें और इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का हिस्सा बने।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा में चलाए जा रहे रथ में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस रथ में मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे और अनेक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध होंगे। अगर कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ना चाहता है तो वह फॉर्म भरकर इस योजनाओं से जुड़ सकता है। इस रथ के माध्यम से राष्ट्र स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी और सभी पंचायत को इसका बहुत बड़ा लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal: लसियाडे/लसोड़े की खट्टी मीठी सब्जी
इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाया जाएगा। इस रथ में केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम लोगों तक पहुंचाई जाएगी।