
Neha Verma | Hamirpur
करेले का नाम सुनकर ज्यादातर लोगों का मुंह बन जाता है लेकिन करेला खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। मधुमेह के मरीजों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक करेले को देख कर नाक सिकोड़ी है तो अब इसे खाना शुरू कर दें। आप लंच या डिनर में भरवां करेले बना सकते हैं। इसकी कड़वाहट को कम कर आप इस हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी से बनाएं। हो सकता है इसके बाद ये आपकी फेवरेट डिश बन जाए। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका……
आवश्यक सामग्री
- 5 – 6 करेला
- 4 बारीक कटी हरी मिर्च
- 1 चम्मच जीराच
- 3 चम्मच अमचूर पाउडर
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- स्वादानुसार नमक
- 3-4 टेबलस्पून तेल
- 1 बारीक कटा हुआ प्याज
- 1 बारीक कटा हुआ टमाटर
- 1 चम्मच चाट मसाला
- 2 चम्मच सौंफ पाउडर
- आधा चम्मच धनिया पाउडर
- 2 चम्मच अचार का तेल और मसाला
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal : इस तरह बनाएं कद्दू की बर्फी
बनाने का तरीका
- भरवा करेला बनाने के लिए सबसे पहले करेले को अच्छे से धो लें और छील लें। छिलकों को फेंकें नहीं है।
- अब करेले को बीच से काट लें। इसके बीज निकाल दें। अगर बीज सॉफ्ट हैं तो आप चाहें तो न निकालें।
- इनके ऊपर निक छिड़क कर साइड में रख दें। अब भरवां करेले का मसाला तैयार करने के लिए एक पैन लें और उनमें तेल डाल कर गर्म कर लें।
- एक चुटकी हींग, जीरा, हरी मिर्च भून लें।
- अब प्याज को भूल लें। इसमें टमाटर डाल कर पकाएं।
- अब हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, सौंफ और धनिया पाउडर डाल कर मिक्स करें।
- चाट मसाला और अमचूर पाउडर भी डालें। इसमें अचार का मासाले वाला तेल डाल दें।
- मसाला जब पक जाए तो उसे करेले के अंदर फिल कर दें और धागे की मदद से बंद कर दें।
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal : सोंठ के लड्डू रखेंगे आपको सर्दी के असर से दूर
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें ओर भरे हुए करेले को उसमें पकने के लिए रख दें।
- ढक कर पकाएं और थोड़ी देर पर चला कर देखें।
- करेले जब ढंग से पक जाएं तो रोटी या पराठे के साथ परोसें।
- आप चाहें तो करेले का थोड़ा सा मसाला ऊपर से भी डाल सकते हैं।