पोल खोल न्यूज | गुरदासपुर (पंजाब)
पंजाब के गुरदासपुर जिला के दीनानगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की नियत से बैंक में घुसने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के अस्पतालों में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, मरीजों को नहीं देख रहे डॉक्टर
जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर देविंदर वशिष्ठ ने बताया कि वह रोज की तरह बैंक को बंद कर गेट पर ताला लगाकर स्टाफ समेत घर चले गए थे। 18 फरवरी की रात करीब 2:36 बजे सिक्योरिटी ब्रांच हैदराबाद से एक टेलीफोन कॉल आई जिसमें कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति बैंक में प्रवेश कर गया है। अज्ञात व्यक्ति ने अपना चेहरा मास्क से ढका हुआ है और स्ट्रांग रूम के बाहर खड़ा है।
मौके पर ही पकड़ा गया चोर
थाना प्रमुख दीनानगर मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी के पास से बरामद बैग की जांच की गई, तो उसमें से एक गोल हथौड़ा, एक हथौड़ी, तीन लोहे के ब्लेड, एक सुआ, एक कटर, एक स्क्रू ड्राइवर, एक छैनी और तीन स्क्रू ड्राइवर बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र बचन लाल निवासी मदारपुर थाना तारागढ़ जिला पठानकोट के रूप में हुई है।